
सीहोर। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद एवं दुश्मनों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान के हौंसले परास्त कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हमारे सनातनी महायज्ञ जैसे आयोजन करके सनातन धर्म की रक्षा करने में जुटे हुए हैं। महायज्ञ से जहां वातावरण का शुद्धिकरण होगा तो वहीं दुश्मनी शक्तियों का भी इससे प्रभाव कम होगा। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं और भारत जैसे देश में हमारा जन्म हुआ है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही। वे सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरादांगी में चल रहे 21 कुंडीय महायज्ञ व भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना करके व्यास पीठ पर विराजमान भगवान श्री बापू से आशीर्वाद भी प्राप्त किया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।