Newsमध्य प्रदेशविशेष

पीएम मोदी का भोपाल दौरा: इंदौर हादसे के बाद स्वागत कार्यक्रम निरस्त किया, अब नेवी चीफ को हुआ कोरोना

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले इंदौर में हुए हादसे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेट हैंगर पर होने वाला स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था। अब प्रधानमंत्री की तीनों सेनाओं के साथ होने वाली कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस से पहले हुए टेस्ट में नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार को कोरोना हो गया। इसके कारण वे दिल्ली रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि उनके संपर्क में रहने वाले अन्य करीब 21 सहयोगियों की भी रिपार्ट पाॅजीटिव आई है। हालांकि इनमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिलहाल इन सभी को प्रधानमंत्री की ड्यूटी से अलग कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के लिए भोपाल पहुंचे। ये कॉन्फ्रेंस राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.5 बजे तक चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस और उनकी सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोविड टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इसी दौरान ये स्थिति सामने आई। नौसेना प्रमुख को मिलाकर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को ड्यूटी से हटा दिया गया है। इधर प्रधानमंत्री मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नहीं हुआ स्वागत कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। इसके लिए राजाभोज एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भी योजना थी, लेकिन पिछले दिनों इंदौर में मंदिर में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। राजाभोज एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं राज्यपाल मंगू भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष व्हीडी शर्मा सहित सरकार के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी नेता भी मौजूद रहे। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश में 7 महीने में यह चैथा दौरा है। वे शनिवार सुबह 9.25 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल आए। राजा भोज एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए लाल परेड मैदान पहुंचे। यहा प्रधानमंत्री का भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया। लाल परेड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार के जरिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में मोदी 5 घंटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kadu garšīgu zupu gatavoja mūsu vecmamma: bombastiska Jauna pieeja rudens avenu apgriešanai: vienkāršs veids, kā pavasarī mainīt 2025. gada 10. oktobris: Izklaides cepts