सीहोर। युवाओं सहित अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना चलाई जा रही है। सीहोर जिले में भी योजना को लेकर हॉर्टिकल्चर डिपार्मेंट मैदानी स्तर पर काम कर रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक उद्यानिकी राजकुमार सगर के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। अब चउउिम योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले में रथ भी चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक सीहोर राजकुमार सगर ने बताया कि पीएमएफएमइ योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, युवा अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकता है। किसी भी प्रकार की खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट, आटा चक्की, मसाला चक्की, फ्लोर मिल, राइस मिल सहित अन्य प्रकार की खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकता है और लाखों रुपए की कमाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि अब प्रचार रथ के माध्यम से युवाओं में योजना के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
विकास रथ से गांव-गांव में किया जा रहा जागरूक-