पीएमएफएमई योजना सपनों को साकार करने वाली योजना है, ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएं : सीईओ आशीष तिवारी

- उप संचालक उद्यानिकी सहित विशेषज्ञों ने हितग्राहियों को बताई योजना की विशेषताएं

सीहोर। प्रधानमंत्री उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से युवा, महिलाएं, पुरूष सहित महिला स्व सहायता समूह अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से वे अपना स्वयं का व्यवसाय, यूनिट लगाकर उद्योगपति बन सकते हैं एवं अपना खुद का बाजार डवलप कर सकते हैं। ये योजना युवाओं के सपनों को ऊंची उड़ान देने वाली योजना है। ये बातें जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने कही। वे पीएमएफएमई योजना के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में उपस्थित हितग्राहियों को अपनी बात कह रहे थे। इस दौरान उप संचालक उद्यानिकी राजकुमार सगर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने किया। इस दौरान उप संचालक उद्यानिकी विभाग एवं योजना के नोडल अधिकारी राजकुमार सगर ने जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एलडीएम श्री शर्मा, डॉ राजकुमार धाकड़ सहित अन्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सीईओ जिपं आशीष तिवारी ने वहां उपस्थित हितग्राहियों से भी चर्चा की। उन्होंने महिला हितग्राही से उनकी यूनिट लगाने से लेकर बाजार तक कैसे पहुंच बनाएंगी उसकी चर्चा की। उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों एवं योजना के डीआरपी को भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
पीएमएफएमई योजना युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करेगी : राजकुमार सगर-
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक राजकुमार सगर ने हितग्राहियों एवं योजना के डीआरपी को संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएफएमई योजना युवाओं के लिए बेहद कारगर योजना है। इस योजना के माध्यम से वे अपना स्वयं का स्वरोजगार शुरू करके अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। यह योजना युवाओं के सपनों को ऊंची उड़ान देने वाली योजना है। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से खाद्य सामग्री से संबंधित यूनिट लगाई जा सकती है। इसमें दाल मिल, आटा मिल, राईस मिल सहित दूध डेयरी से संबंधित प्रोडक्ट बनाने की यूनिट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित अन्य संबंधित यूनिट लगा सकते हैं। योजना में 35 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है एवं 10 लाख रुपए का ऋण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं।

Exit mobile version