सीहोर। प्रसिद्ध गीतकार स्वर्गीय रमेश गोहिया की काव्य रचनाओं का संग्रह दर्द ही हमारा है शीर्षक के साथ शिवना प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। जिसका विमोचन समारोह 10 मार्च को सुबह 10 बजे पीसी लैब सम्राट कॉम्प्लेक्स में किया जाना है। इस काव्य संग्रह में स्वर्गीय गोहिया द्वारा रचित श्रेष्ठ कविता, गीत और छंदों को शामिल किया गया है। काव्य संग्रह के विमोचन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री अखिलेश राय उपस्थित रहेंगे। साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार श्री पंकज सुबीर समारोह के अध्यक्ष रहेंगे। आयोजन समिति और शिवना प्रकाशन के श्री शहरयार खान, साहित्यकार आकाश माथुर, रघुवर गोहिया ने नगर के साहित्यकार, कवि मित्र एवं पत्रकार साथियों से आयोजन में उपस्थित रहने की अपील की है।