Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

बुधनी के महूकला में हैंडपंप और नल की टोटियों से निकल रहा जहरीला पानी

ग्राम पंचायत ने सैंपल जांच के लिए भेजा

सीहोर। जिले की बुधनी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महूकला में इस समय घरों में जहरीला पानी पहुंच रहा है। यहां के हैंडपंप एवं नल-जल योजना के तहत घरों में पहुंची टोटियों में भी पानी पीने योग्य नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों को बाहर से लाकर पानी पीना पड़ रहा है। इसके कारण उन्हें परेशानियां भी हो रही है। हालांकि इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत ने पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा है। पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत महूकला के हैंडपंप और अन्य जल स्रोतों से गंदा बदबूदार पानी आ रहा है। यह पानी न तो पीने योग्य है और न ही अन्य उपयोग करने के लायक है। महूकला में पेयजल के लिए हैंडपंप के अलावा पानी की टंकी है, जिसके माध्यम से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाता है। फिलहाल हैंडपंप एवं नल की टोटियों से जो पानी आ रहा है उसे थोड़ी देर तक यदि बर्तन में रखते हैं तो वह पीला हो जाता है।
कांग्रेस नेता भी पहुंचे महूकला –
ग्राम पंचायत महूकला में जहरीले पानी को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी ने ग्राम महूकला पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की एवं पानी की स्थिति भी देखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो पानी आ रहा है वह पीने योग्य नहीं है। ऐसा पानी पीने से यहां के लोग बीमारियों से ग्रस्त होंगे। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बबलू तमोली ने बताया कि गांव में हैंडपंप एवं नलों से गंदा पानी आ रहा है। इसके कारण लोग यह पानी नहीं पी रहे हैं। इसके बाद हमने दो बोर भी करवाए हैं, लेकिन वे सक्सेस नहीं हो सके हैं। फिलहाल जो पानी आ रहा है उसको लेकर पीएचई के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है एवं पानी की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कह सकेंगे।
इनका कहना है –
ग्राम पंचायत महूकला में हैंडपंप एवं नलों से खराब पानी आने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पानी की जांच कराएं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुधनी, जिला-सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button