Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

धर्मांतरण मामले में पुलिस की कार्रवाई, दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिसकर्मी निलंबित

सीहोर। नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धर्मांतरण के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गोविंद मसुरे नामक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने जब्बार खान और उसकी पत्नी ताहिरा खान पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद जब्बार खान और ताहिरा खान के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश पर एक टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी जब्बार खान को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब फरार ताहिरा खान की तलाश कर रही है।
पुलिसकर्मी निलंबित
इस घटना के समय मौके पर उपस्थित आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार को कर्तव्य में लापरवाही और कदाचरण के लिए निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hranjenje na račun drugih: "vampirska rastlina" Ključna napaka pri pripravi popolnih testenin, ki jo Korenje in rdeča pesa: Zlata doba za zimsko setev in