पुलिस ने आरएएफ के साथ मिलकर आष्टा-जावर में निकला फ्लैग मार्च

सीहोर। जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से आवंटित रैपिड एक्शन फोर्स भोपाल इकाई द्वारा मंगलवार को आष्टा के जावर और आष्टा क्षेत्रों में व्यापक एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना था।
आरएएफ की टीम ने जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों और अपराध-संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारी भी एकत्रित की।
इन मार्गों से निकला फ्लैग मार्च
आष्टा शहर में फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाजार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड से निकला। इसी तरह जावर क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर, थाना प्रभारी गिरीश दुबे, पार्वती थाना प्रभारी हरिसिंह परमार, जावर थाना प्रभारी नीता देयारवाला सहित पुलिस बल व आरएएफ के जवान शामिल रहे।

Exit mobile version