
सीहोर। नववर्ष के अवसर पर सलकनपुर देवी धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को सलकनपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा, थाना प्रभारी सलकनपुर राजेश कहारे एवं तहसीलदार युगविजय सिंह ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर का भ्रमण कर मार्ग व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र में दुकान लगाने वाले व्यापारियों से संवाद कर निर्देश दिए कि वे अपना सामान निर्धारित सीमा से बाहर न फैलाएं। साथ ही प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र रखने एवं ज्वलनशील पदार्थ न रखने की सख्त हिदायत दी गई। वाहनों को मार्ग के बीच में न रोकने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन द्वारा आश्वस्त किया गया कि नववर्ष के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुविधाजनक दर्शन उपलब्ध कराने के लिए बेहतर और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।