दशहरा-विसर्जन की तैयारियों में जुटी पुलिस, एसपी ने दिए निर्देश

सीहोर। आगामी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रमों में शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज 30 सितंबर को जिले के सभी अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक आयोजित की और दिशा निर्देश जारी किए।
एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित विभागों (नगर पालिका, विद्युत, राजस्व, होमगार्ड, पंचायत) के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
विसर्जन स्थल: क्रेन, गोताखोर और स्थानीय तैराक तथा पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
रावण दहन स्थल: आग से सुरक्षा हेतु फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम स्थल के आस.पास बिजली के तार न हों.
चल समारोह: आयोजकों से चर्चा कर रूट व्यवस्था और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील स्थलों पर स्थाई पॉइंट लगाए जाएं और मार्ग की ड्रोन सर्चिंग की व्यवस्था की जाए।
सहयोग: ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों, कोटवारों और सिविल डिफेन्स वॉलेंटियरों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाए।
शस्त्र पूजन की तैयारी
एसपी शुक्ला ने निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर को सभी थानों में शस्त्र पूजन का परम्परागत कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को समय से सूचना दी जाए और आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए विधिवत आयोजन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी/थाना प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी और प्रभारी जिला विशेष शाखा सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version