
सीहोर। त्योहारों से पहले अवैध रूप से पटाखे खपाने की फिराक में बैठे एक आरोपी को भैरुंदा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये के 72 कार्टून अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) जब्त किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नसरुल्लागंज रोड पर स्थित ग्राम तिलाडिय़ा में भवानीसिंह राजपूत के खेत पर बने एक मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, एसडीओपी रोशन कुमार जैन और थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी शामिल थे।
लाइसेंस न होने पर किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तुरंत बताए गए स्थान पर दबिश दी, वहां एक शटर वाले कमरे में प्लास्टिक के कार्टूनों में पटाखे भरे मिले। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपना नाम शैलेन्द्र यादव निवासी ऋषिनगर कॉलोनी भैरुंदा बताया और स्वीकार किया कि ये पटाखे उसी के हैं। जब पुलिस ने शैलेन्द्र यादव से इन पटाखों को रखने, बेचने और परिवहन करने का लाइसेंस मांगा तो वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने सभी 72 कार्टूनों को जब्त कर लिए, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने शैलेन्द्र यादव के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9ख और भारतीय न्याय संहिता की धारा 288बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी त्योहारों के मौसम में इन पटाखों को बेचने की योजना बना रहा था। इस कार्यवाही में उनि राजेश यादव, सउनि रामकृष्ण गौर, आरक्षक मुकेश, निखिलए और महिला आरक्षक प्रीति सहित पूरी टीम की भूमिका रही।