सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले की भैरूंदा पुलिस टीम ने भी अवैध शराब एवं जुआरी की फड़ पर कार्रवाई करते हुए आरोपियोें की धरपकड़ की है।
एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी भैरूंदा गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत रात्रि को कस्बे में बजरंग कुटी के पास से ताश पत्तों के जरिए हार-जीत का दाव लगाकर जुआं खेलते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा व उनके कब्जे से ताश के पत्ते व नगदी 5460 रुपए जप्त किए गए। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें अनिल पिता जगदीश मालवीय निवासी भैरुंदा, मोहित पिता महेश बढ़गुर्जर निवासी भैरुंदा, लोकेश पिता सरवन भल्लावी निवासी भैरुंदा, लक्ष्मी नारायण सोनी पिता रिसाल सोनी निवासी भैरुंदा, बबलू कुमरे पिता गेंदालाल कुमरे निवासी भैरुंदा, दिनेश यादव पिता देवनारायण यादव निवासी भैरुंदा और महेंद्र पंवार पिता अमर सिंह पंवार निवासी भैरुंदा का पकड़ा है।
15 लीटर शराब भी की जप्त-
थाना भेरुंदा पुलिस द्वारा 2 प्रकरणों में अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर जप्त कर शड़ता हुआ लहान नष्ट किया गया। इस दौरान 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही में गति लाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना भेरुंदा पुलिस द्वारा एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी भेरुंदा गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग ग्रामों में अवैध शराब बेचने के स्थानों पर दविश दी। इस दौैरान ग्राम झिरनिया व कुरी से कच्ची हाथ भट्टी की 15 लीटर शराब जप्त कर कई किलो बर्तनों में रखा हुआ लहान नष्ट किया गया। पुलिस ने 2 आरोपियों से कुल 15 लीटर अवैध शराब जप्त कर आब एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में लखन वारेला पिता लाल सिंह वारेला ग्राम कुरी और अर्जुन सिंह ताराम पिता गणपत ताराम ग्राम झिरनिया हैं।