सीहोर। 25 महिलाओं से लोन की किस्त के पैसों की धोखाधड़ी कर 2 लाख 56 हजार 375 रूपए का गबन करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय ने बताया कि 9 नवंबर 2023 को फरियादी संकेत धाकड़ पिता चतुरनारायण (25) निवासी छबारा थाना बरेली जिला रायसेन हाल खुशबू कालोनी श्यामपुर स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महेंद्र मेवाड़ा ने स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड के फायनेंस धारक 25 महिलाओं के लोन की किश्त के कुल 2 लाख 56 हजार 375 रूपए प्राप्त कर शाखा में जमा न कर रूपए लेकर फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी महेन्द्र मेवाड़ा पिता प्रेमसिंह मेवाड़ा निवासी लोरास थाना पार्वती के विरूद्ध अपराध धारा 420, 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी महेंद्र मेवाड़ा (32) साल निवासी लोरासखुर्द थाना पार्वती को 24 घंटे के अंदर इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।