पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोर को पिपरिया से दबोचा, साढ़े 5 लाख का माल बरामद

सीहोर। भैरुंदा पुलिस ने एक शातिर चोर को पिपरिया से गिरफ्तार किया है, जिसने सीहोर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली चुराई थी। आरोपी के पास से चोरी की गई ट्रॉली और घटना में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मोबाइल चोरी और बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार एक सितंबर को फरियादी इमरान खान ने भैरुंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 26-27 अगस्त की रात उनके घर के पास खड़ी एक ट्रॉली चोरी हो गई थी। इस पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर और तकनीकी मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद 2 सितंबर को आरोपी विक्रम बारेला को खापरखेड़ा, पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने चोरी की गई ट्रॉली की पहचान छिपाने के लिए उस पर पेंट भी करा दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है और वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version