
सीहोर। जिले में आपातकाल स्थितियों से निपटने के लिए पुलिस ने बलवा मॉक ड्रिल की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पुलिस टीम को बलवा मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण दिया गया एवं बलवा ड्रिल सामग्री और उपकरणों को चेक किया गया तथा उनकी कमियों को दुरुस्त कराया गया। इस दौरान रेहटी थाना पुलिस द्वारा सलकनपुर में व्यापारियों को अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिलाया गया, ताकि विपरीत परिस्थितियों में वे आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण कर सकें।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारियों बुधनी, शाहगंज के नेतृत्व में बलवा मॉक ड्रिल की गई। इसमें बलवा की काल्पनिक सूचना पर पुलिस की कार्रवाई और तैयारी का जायजा लिया गया। इसके साथ ही दोनों थानों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री और उपकरणों को चेक किया गया तथा उनकी कमियों को दुरुस्त कराया गया।
आष्टा अनुभाग में एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में बलवा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में पुलिस बल की तत्परता, समन्वय एवं प्रभावी कार्रवाई को परखना था। मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीओपी आकाश अमलकर द्वारा किया गया, जिसमें थाना आष्टा, पार्वती, जावर और सिद्दीकगंज के पुलिस बल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना परिसर में बलवा नियंत्रण अभ्यास का संचालन किया, जिसमें भीड़ नियंत्रण, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का संचालन, टियर गैस के उपयोग तथा बलवा नियंत्रण तकनीकों का अभ्यास किया गया। इसके साथ ही सभी थानों के वाहनों में उपलब्ध बलवा नियंत्रण उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की भी जांच की गई। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
सीहोर अनुभाग देहात में एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में बलवा मॉक ड्रिल कराई गई। अभ्यास के दौरान बल को समझाईश दी गई कि आपातकालीन स्थितियों में तत्परता, समन्वय एवं प्रभावी कार्रवाई को किस प्रकार अमल में लाना है। मॉक ड्रिल का नेतृत्व एसडीओपी पूजा शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें थाना दोराहा, श्यामपुर और अहमदपुर के पुलिस बल ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना बल के साथ बलवा नियंत्रण अभ्यास का संचालन किया, जिसमें भीड़ नियंत्रण, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का संचालन, टियर गैस के उपयोग तथा बलवा नियंत्रण तकनीकों का अभ्यास किया गया।
सीहोर में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं मंडी परिसर में बलवा मॉक ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल के दौरान बलवा सामग्री का निरीक्षण करने के साथ-साथ कर्मचारियों को गैस गन और हैंड ग्रेनेड चलाने संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया, साथ ही दोनों थानों के वाहनो में बलवा ड्रिल सामग्री और उपकरणों को चेक किया गया एवं कमियों को दुरुस्त कराया गया।
भैरूंदा अनुभाग में एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना भैरुंदा, इछावर एवं गोपालपुर में बलवा मॉक ड्रिल कराई गई, जिसमें बलवा की काल्पनिक सूचना पर पुलिस की कार्रवाई और तैयारी का जायजा लिया गया। साथ ही थानों के वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री और उपकरणों को चेक किया गया और कमियों को दुरुस्त कराया गया।
सलकनपुर में दिया गया अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रशिक्षण-
बुधनी अनुभाग के एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में चौकी सलकनपुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाली दुकान के संचालकों को आपदा प्रबंधन के तहत एसडीआरएफ सीहोर के पीसी महेंद्र पाटीदार एवं टीम द्वारा दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र के बारे में एवं उक्त यंत्र से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान डेमोस्ट्रेशन करके भी दिखाया गया। इसके अलावा चौकी सलकनपुर पर नवरात्रि के दौरान चलने वाली शटल गाड़ियों के फिटनेस एवं कागजात को आरटीओ एवं एमटीओ अधिकारी सीहोर द्वारा चेक किया गया एवं सभी वाहन चालकों का वेरिफिकेशन करके फाइल तैयार की गई। इसके अलावा टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में सावधानी से वाहन चलाने, तय किराया लेना और क्षमता अनुसार यात्री बैठाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर तहसीलदार रेहटी भूपेंद्र कैलासिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, चौकी प्रभारी सलकनपुर भावना यादव उपस्थित रहे।
गोपालपुर थाने के लिए जमीन को लेकर हुई चर्चा-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना गोपालपुर का भ्रमण किया। इस दौरान गोपालपुर थाना के नवीन थाना भवन हेतु प्रस्तावित भूमि के बारे में एसडीएम भैरुंदा मदन सिंह रघुवंशी, राजस्व निरीक्षक पुलिस हाउसिंग के इंजीनियर, एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर, थाना प्रभारी से जमीन आवंटन, प्रस्तावित थाना भवन निर्माण के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे। उनसे भवन का ले आउट तैयार कराकर स्वीकृत भूमि का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने थाना भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।