पुलिस आरक्षक भर्ती: फरवरी में होगा फिजिकल टेस्ट, 10 शहरों में 53 हजार अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम

सीहोर। मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक भर्ती 2025 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए सरकार से बजट की मांग की है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के बाद अब सफल हुए करीब 53 हजार उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
भर्ती शाखा की योजना के मुताबिक यह पूरी प्रक्रिया फरवरी में संपन्न कराई जाएगी। फिजिकल टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में प्रत्येक केंद्र पर 200-200 अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे, जबकि तीसरे दिन से प्रतिदिन 400 अभ्यर्थियों का टेस्ट लिया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि 15 दिनों के भीतर शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर लिया जाए।
इन 10 शहरों में बनेंगे केंद्र
फिजिकल टेस्ट के लिए प्रदेश के 10 प्रमुख शहरों को चुना गया है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, बालाघाट, रतलाम और मुरैना शामिल हैं। इन केंद्रों पर ग्राउंड की तैयारी, बायोमेट्रिक उपकरण, मेडिकल टीम, सुरक्षा और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के लिए एडीजी योजना को बजट आवंटन का प्रस्ताव भेजा गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की मौजूदगी को देखते हुए केंद्रों पर सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून-व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के तुरंत बाद ही रिकॉर्ड संधारण और चयन की अंतिम प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।



