
sehore news : सीहोर। आगामी त्यौहारों जैसे गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस और मिलाद उन नबी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। वर्चुअल बैठक में उन्होंने जिले में तैनात पुलिस के सभी खुफिया कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में गणेश उत्सव की तैयारियों पर खास जोर दिया गया। एसपी ने निर्देश दिए कि गणेश स्थापना और विसर्जन के दौरान संपूर्ण पुलिस व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि आयोजकों और गणेश उत्सव समितियों के साथ समन्वय स्थापित करें और उनके सहयोग से वालंटियर्स तैयार किए जाएं। विसर्जन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट प्लान, यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, राजस्व और बिजली विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकें।
अवैध गतिविधियों पर नजर
त्यौहारों के अलावा एसपी ने जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर भी लगाम कसने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थ, शराब, गोवंश तस्करी, जुआ और सट्टा जैसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त सूचनाओं को तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने और उन पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा और सभी थानों के खुफिया कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।