
सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस ने शातिर मोटर साइकिल चोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार मोटर साइकिलें भी जब्त की गई है।
बता दें क्षेत्र में बाईक चोरी की घटना सामने आ रही थी। घटनाओं को लेकर पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व त्वरित कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
13 सितंबर को दर्ज एफआईआर
13 सितंबर को फरियादी भंवर सिंह उइके निवासी वार्ड 8 चौपड़ा कॉलोनी रेहटी ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी मोटरसाइकिल रात के समय घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना रेहटी में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।
भभड़ नदी के पास धराया चोर
पुलिस जांच के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर भभड़ नदी के पास संदेहास्पद रूप से एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जितेंद्र कलमोदिया पिता रामगोपाल कलमोदिया निवासी वार्ड 9 मालवा कॉलोनी रेहटी बताया। उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल सहित कुल 4 मोटरसाइकिलों की चोरी अलग अलग थाना क्षेत्रों से करना स्वीकार किया। इस बाईकों में डीलक्स चौपड़ा कॉलोनी रेहटी से, डीलक्स गुराड़ी घाट मिसरोद भोपाल से, डीलक्स सिवनी मालवा होशंगाबाद से और होंडा साइन चौरसाखेड़ी थाना गोपालपुर से चोरी करना बताया।