बुदनी अनुभाग के पुलिस अफसरों ने आमजनों के साथ लगाई एकता की दौड़….

सीहोर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए गए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुदनी अनुभाग के समस्त थाना क्षेत्रों में एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया गया। शासन के निर्देशों एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेशों के पालन में सुबह 8 बजे से सभी थाना क्षेत्रों में एकता दौड़ आयोजन किया गया।

बुदनी, रेहटी और शाहगंज में दिखा उत्साह
बुदनी अनुभाग के तीनों मुख्य थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, छात्रों और सुरक्षा बलों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।
थाना बुदनी: यहां आयोजित दौड़ में एसडीओपी रवि शर्मा और थाना प्रभारी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी ने नेतृत्व किया। इसमें एनसीसी प्रभारी विजय गौर, एसआई संदीप जाट, स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
थाना शाहगंज: थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी अभियान आयोजित किया गया। इसमें थाना पुलिस स्टाफ, सीएम राइस स्कूल एवं दीप ज्योति स्कूल के लगभग 200 प्रतिभागियों छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए।
थाना रेहटी और चौकी सलकनपुर: थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में आयोजित यह मैराथन दौड़ तारा कॉलोनी, मकोडिय़ा रोड से प्रारंभ होकर ग्राम मकोडिय़ा तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तक आयोजित हुई। इसमें थाना स्टाफ, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, सांदीपनी स्कूल रेहटी के छात्र छात्राएं व शिक्षकगण सहित 140 से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सभी ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
तीनों थाना क्षेत्रों में एकता दौड़ के समापन पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ ली। सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का दृढ़ संकल्प लिया।

Exit mobile version