चौहान होटल पर पुलिस का छापा!

सीहोर। जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेहटी स्थित चौहान होटल में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा और 21 हजार 40 रुपए नगद राशि सहित 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चौहान होटल रेहटी में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपए की हार-जीत पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जुआ खेलते हुए 7 व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से 21 हजार 40 रुपए नकद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपी
– देवेन्द्र सिंह पिता प्रेम सिंह चौहान, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रं. 02, आवास कॉलोनी रेहटी
– मनोज महेश्वरी पिता तेजपाल महेश्वरी, उम्र 48 वर्ष, निवासी चोपड़ा कॉलोनी रेहटी
– अनिल चौहान पिता स्व. अमीर सिंह चौहान, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड क्रं. 14 पटेल कॉलोनी रेहटी
– राजकुमार ठाकुर पिता स्व. यशवंत सिंह ठाकुर, उम्र 44 वर्ष, निवासी मेन रोड रेहटी
– राजेन्द्र चौहान पिता स्व. प्रेम सिंह चौहान, उम्र 33 वर्ष निवासी होली टेकरी रेहटी
– सुमित महेश्वरी पिता मोहनलाल महेश्वरी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 06 बाड़ी मोहल्ला रेहटी
– रोहित चौहान पिता मंगल सिंह चौहान उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रं. 12 रेहटी, पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध जुआ अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। साथ ही जुआ जैसी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते आरोपियों के विरुद्ध धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस जुआ विरोधी कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि. नंदराम अहिरवार, आरक्षक राजेन्द्र कनास, आर. शिवम, आर. सुरेश मालवीय, आर. लवकेश जाट और सैनिक अनोखीलाल गौर की भूमिका रही।

Exit mobile version