चुनाव में पुलिस रहे फिटफाट, इसको लेकर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, एसपी-एएसपी भी रहे शामिल
सीहोर। चुनावी समय नजदीक होने के साथ-साथ लगातार कानून-व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस की फिटनेस बरकरार रहे। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों सहित उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान विशेेषज्ञ डॉक्टरोें की टीम ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियोें की विभिन्न जाचें की।
दरअसल पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार सीहोर पुलिस द्वारा जिला बल सीहोर में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की लगातार कानून व्यवस्था एवं आगामी निर्वाचन ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण हेतु पुलिस लाइन सीहोर में जिला अस्पताल सीहोर के तत्वधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला बल सीहोर के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों सहित उनके परिजनों का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित विशेषज्ञों एव उनकी टीम द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, केलोस्ट्रोल परीक्षण, ब्लड टेस्ट, शुगर, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइलिंग आदि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं अधिकारी-कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य संबंधी उपचार एवं इलाज हेतु उचित परामर्श दिए गए। इस शिविर में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजनों द्वारा हिस्सा लिया गया। शिविर में कुल 167 लोगों का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया। इस शिविर के आयोजन से पुलिस कर्मचारी-अधिकारी के परिजनों में काफी उत्साह दिखा। शिविर में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने भी अपना चेकअप कराया गया। शिविर में डॉ आरके वर्मा मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ फैजल अंसारी पीजीएमओ सर्जिकल, डॉ हरिओम गुप्ता अस्थि रोग चिकित्सक, डॉ सुधीर श्रीवास्तव ईएनटी, डॉ पुष्पा कन्नोजिया स्त्री रोग विशषेज्ञ, डॉ सोनल डागा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ सवर्ण डीआरपी मानसिक रोग चिकित्सक, डॉ एसएस प्रजापति नेत्र रोग एवं अन्य टेक्नीशियन टीम के गोपाल राठौर, राधिका गौतम, चेतन, देवेंद्र हजारे, राजकुमार ने शिविर में कर्मचारियों-अधिकारियो तथा उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टरों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर एएसपी गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक सीहोर मिलन जैन, सूबेदार प्राची राजपूत सहित पुलिस स्टाफ मौजूद उपस्थित रहा।