Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, नेमावर पुलिस की कार्यवाही में धराए सीहोर जिले के आरोपी

रेहटी पुलिस ने भी की कार्यवाही, 3420 रुपए नगदी के साथ पकड़ाए 5 जुआरी

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कार्रवाई में जुआ, सट्टा, अवैध शराब सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में धरपकड़ की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रदेशभर में चलाई जा रही मुहिम के तहत देवास जिला पुलिस की कार्रवाई में सीहोर जिले के जुआरी सहित 29 जुआरियों को पकड़ा गया है। इनके पास से पुलिस ने 1,74,191 नगदी सहित करीब 22 लाख रुपए की कारें भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इधर सीहोर जिले की रेहटी पुलिस ने भी रेहटी मंडी में जुआरियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने 3420 रुपए की नगदी राशि सहित 5 जुआरियों को भी पकड़ा है।
नेमावर पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि देवास जिले के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जिले में चल रही है अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जाए। इसके बाद पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोहित पवार निवासी खारदा जिला देवास के खेत पर बने मकान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर कर कार्यवाही की तो वहां पर बड़ी संख्या में युवा ताश के पत्तों के साथ हर जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस कार्रवाई से वहां पर हड़कंप मच गया, लेकिन कोई भाग नहीं सका।

ये आरोपी पकड़ाए –
नेमावर पुलिस की कार्रवाई में पकड़ाए जुआरियों में दिलीप पिता बाबूलाल शर्मा उम्र 42 साल निवासी गांधी चौक भेरूंदा, रोहित पिता रामेश्वर पवार उम्र 31 साल निवासी गांव खारदा, अतीक अंसारी पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 31 सीहोर, तरूण राठौर पिता दिनेश राठौर उम्र 25 साल निवासी कृष्ण मंदिर वाली गली गोपालपुर, अरुण पिता बाबूलाल जाट उम्र 23 साल निवासी ग्राम पूरा पोस्ट करताना जिला हरदा, आनंद पिता दीपक उपाध्याय उम्र 24 साल निवासी ग्राम बीजापुर, समीर पिता सुरेश चावड़ा उम्र 24 साल निवासी डांग बंगले के पीछे खातेगांव, निर्मल पिता मूरत सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम राला थाना भैरूंदा जिला सीहोर, वसीम पिता अजीम खान उम्र 32 साल निवासी गांजीबड़ इछावर जिला सीहोर, विमल पिता बोंदर जाट उम्र 28 साल निवासी नोसरपुरा जिला हरदा, पंकज पिता जगदीश जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम करताना जिला हरदा, संजू पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 बिजली ऑफिस के सामने भेरूंदा, गजराज पिता मांगीलाल पवार उम्र 38 साल निवासी ग्राम नंदगांव जिला सीहोर, रविंद्र पिता बालकृष्ण प्रजापति उम्र 32 साल निवासी कुमार मोहल्ला खातेगांव, नितिन पिता प्रेम नारायण पवार उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 संतोष नगर मंडीदीप, अनिल पिता कैलाश गोदारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम पूरा जिला हरदा, रोहित पिता आनंद सिसोदिया उम्र 23 साल निवासी पवार कॉलोनी खातेगांव, मुकेश पिता मांगीलाल यादव उम्र 47 साल निवासी पैरासिटी कॉलोनी हरदा, योगेंद्र पिता रामसिंह धाकड़ उम्र 21 साल निवासी चोतलाय जिला नर्मदापुरम, सोहेल पिता शाहिद मंसूरी उम्र 24 साल निवासी जैन मंदिर के पास खेड़ीपुरा हरदा, बालकृष्ण पिता रमेश शर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम पांढरमाटी थाना रहटगांव वर्तमान निवासी खंडवा बाईपास सिविल लाइन के पास हरदा, असलम पिता रहीम शाह निवास उम्र 28 साल निवासी देवगढ़ थाना रेहटी जिला सीहोर, अशोक पिता शिव प्रताप सेन उम्र 39 साल निवासी किसान मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 भेरूंदा, जितेंद्र पिता रमेशचंद्र सेन उम्र 24 साल निवासी पांडल्या जिला सीहोर, मुकेश पिता रमेश राठौड़ उम्र 45 साल निवासी शास्त्री कॉलोनी भेरूंदा जिला सीहोर, आत्माराम पिता रामस्वरूप यादव उम्र 37 साल निवासी नीलकंड रोड राधेश्याम कॉलोनी भेरूंदा, गजेंद्र पिता हेमंत सिंह परिहार उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक 3 परशुराम कॉलोनी खातेगांव, उदय सिंह पिता कुंवर सिंह वर्मा उम्र 29 साल निवासी गाजीखेड़ी इछावर जिला सीहोर, और विजय पिता गजेंद्र चौहान उम्र 30 साल निवासी मंडी गेट के पास खातेगांव को पकड़ा है।

सबसे ज्यादा जुआरी सीहोर जिले के निवासी –
खातेगांव पुलिस की कार्रवाई में जो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें सबसे ज्यादा आरोपी सीहोर जिले के निवासी हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा जुआरी भेरूंदा तहसील के पकड़े गए हैं। यहां बता दें कि इससे पहले भी सीहोर पुलिस की कार्रवाई में भेरूंदा तहसील के कई जुआरी पकड़े गए हैं। इनमें कई रसूखदार हैं तो वहीं कई अपने आपको समाजसेवी बताते हैं। कुछ आरोपी शासकीय सेवा के साथ में भाजपा से जुड़े हुए भी थे, जो पुलिस के हत्थे चढ़े थे। हालांकि इन पर अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। मामला जांच में है।

इधर रेहटी पुलिस ने भी पकड़े 5 जुआरी –
अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सीहोर जिले की रेहटी पुलिस ने भी जब मुखबिर की सूचना पर रेहटी मंडी में छापामार कार्रवाई की तो यहां पर भी पांच जुआरी ताश के पत्तों के साथ हर जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से यहां भी हड़कंप जैसी स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने रेहटी मंडी में जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को पकड़कर इनके पास से 3420 रुपए की नगदी राशि भी जप्त की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में रामेश्वर चौहान पिता बदामी लाल चौहान निवासी मंडी गेट के पास रेहटी जिला सीहोर, चंदन मांझी पिता शिवराम मांझी द्वारकापुरी रेहटी जिला सीहोर, मोहन सिंह वर्मा पिता रामसिंह वर्मा मुकातीपुरा रेहटी जिला सीहोर, सुखराम शर्मा ओमप्रकाश शर्मा चोपड़ा कॉलोनी रेहटी जिला सीहोर एवं लखन चौहान पिता रामप्रसाद चौहान वार्ड नंबर 7 रेहटी जिला सीहोर को पकड़कर इनके खिलाफ जुआ एक्ट में कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jenius dokáže najít chybu v kresbě za Pouze ti, kteří mají bystrý zrak, Najděte slovo kakao za 8 sekund: Úžasný optický Najděte psa za 10 HÁDANKA: Dokážete Pouze 1 procento lidí s Hádanka pro ty, kteří mají dokonalý zrak: Musíte najít Optický klam: Slovo sova musíte najít za 6