
SEHORE NEWS : सीहोर। पार्वती थाना पुलिस ने एक चोरी हुए ट्रक को महज 12 घंटे के भीतर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के निर्देश पर हुई। हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और उनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार मामला 9 सितंबर का है, जब महबूब निवासी अलीपुर ने पार्वती थाने में अपने ट्रक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। एएसपी सुनीता रावत और एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरि सिंह परमार ने एक विशेष टीम का गठन किया।
सीसीटीवी और मुखबिरों ने खोले राज
पुलिस टीम ने तुरंत घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटजे खंगाली। साथ ही मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि चोरों ने ट्रक को सीहोर दरबार ढाबा के पास छोड़ दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत छापा मारा और ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस की इस तत्परता से ट्रक तो वापस मिल गया है, लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। पुलिस अब उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए गहन तलाशी अभियान चला रही है।