पुलिस का नशा मुक्ति अभियान… ढाबों, होटलों, गांव-गांव में बिक रही शराब, धरपकड़ भी जारी
बुधनी अनुभाग के थानों द्वारा की गई धरपकड़, सख्ती भी जरूरी, कार्यवाही की भी दरकार

सीहोर। युवाओं सहित आमजनों में नशे की बढ़ती लत को लेकर पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हालांकि ये भी सच है कि अभियान के बीच में लगातार जिले के ढाबों, होटलों सहित गांव-गांव, घर-घर में जमकर अवैध शराब की बिक्री भी हो रही है। इस बिक्री पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा ढाबों, होटलों पर चैकिंग की जा रही है। इस दौरान अवैध शराब, देशी शराब जप्त भी हो रही है। इसी कड़ी में नशा मुक्ति अभियान के दौरान बुधनी अनुभाग के थाना शाहगंज, बुधनी, रेहटी द्वारा भी अवैध शराब की जप्ती की गई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिलेभर में पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अनुभाग बुधनी के थाना बुधनी, रेहटी और शाहगंज द्वारा अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान नियमित ढाबों, होटलों की चेकिंग और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतों पर रेड करते हुए बुधनी अनुभाग के तीनों थानों द्वारा 10 कार्यवाही आबकारी अधिनियम के तहत की गई है। इसमें थाना बुधनी द्वारा 4, रेहटी द्वारा 4 तथा शाहगंज द्वारा 2 कार्यवाहियां की गई हैं।
पुलिस ने यहां की धरपकड़ –
बुधनी थाना अंतर्गत थाना प्रभारी डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सुनील मेहरा के कब्जे से ओवरब्रिज के नीचे से 18 क्वार्टर 3.24 लीटर कीमती 1440 रुपए, राजपूत ढाबा से अभिषेक राजपूत के कब्जे से 2.88 ली अंग्रेजी, 1.08 ली देशी कीमत 2930 रुपए, रेलवे स्टेशन रोड की दुकान से देवेन्द्र राजपूत के कब्जे 1.80 ली देशी, 1.62 ली अंग्रेजी कीमत 1600 रुपए, अस्पताल के सामने झोपड़ी से द्रोपदी बाई के कब्जे से 5 ली कच्ची शराब कीमत 500 ज़ब्त की गई है।
इसी प्रकार रेहटी पुलिस ने थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपियों से अलग-अलग कुल 31.49 लीटर कीमत 12360 रुपए कीमती शराब जप्त की है। इसमें देवलाल मेहरा पिता स्व. झन्डूलाल मेहरा उम्र 55 साल निवासी श्यामूगाँव से 40 क्वार्टर प्लेन देशी शराब व 15 बीयर पावर कूल कीमती 5900 रुपए, ममतेश पिता सुनेरीलाल लौवंशी उम्र 30 साल निवासी सोयत थाना रेहटी से 18 क्वार्टर प्लेन देशी शराब व 4 क्वार्टर देशी मसाला कीमती 1800 रुपए, धर्मेन्द्र कुशवाह पिता कृपाराम कुशवाह उम्र 40 साल निवासी श्यामूगाँव थाना रेहटी से एक 10 क्वार्टर प्लेन देशी शराब व 7 बीयर पावर कूल कीमती 2060 रुपए, मकोड़िया रोड से दिलीप राजपूत के कब्जे से 25 क्वार्टर (4.5 लीटर) देशी मदिरा कीमती 2600 रुपए की जप्त की है। थाना रेहटी द्वारा इस मामले में अपराध क्रमांक 395/25, 396/25 अपराध क्रमांक 397/25, अपराध क्रमांक 398/25 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 236/25 धारा 34 आबकारी एक्ट आरोपी अभिषेक जाट पिता लखन सिंह जाट उम्र 24 साल निवासी ग्राम जवाहर खेड़ा थाना शाहगंज के कब्जे से कुल 40 क्वार्टर (7.2 लीटर) कीमती 4440 रुपए, अपराध क्रमांक 237/ 25 धारा 34 आबकारी एक्ट आरोपी संजय चौहान पिता श्याम सिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी ग्राम जोनतला थाना शाहगंज के कब्जे से 23 बियर तथा 42 क्वार्टर देशी मदिरा कुल 20 लीटर 410 एमएल शराब कीमती 8070/- रुपए की शराब जप्त की गई। इससे पहले भी अनुभाग बुधनी में अवैध शराब बिक्री पर कुल 18 कार्रवाई की गई है। अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।