सुमित शर्मा, सीहोर।
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय हर तरफ प्रचार-प्रसार का जोर-शोर है। सीहोर जिले में भी भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए मैदान में हैं। हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला देखने वाले सीहोर विधानसभा में इस बार सियासत भी बदली हुई नजर आ रही है। इस बार सीहोर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कांटे का मुकाबला है। भाजपा से विधायक सुदेश राय एवं कांग्रेस से शशांक सक्सेना प्रत्याशी है। बीएसपी ने भी यहां से कमलेश दोहरे को टिकट देकर मैदान में उतारा है। हालांकि इस बार चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर भी सीहोेर की सियासत में देखनेे कोे
दमदार नजर आ रहे हैं भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी-
हाथी भी दिखा रहा ताकत-
इधर सीहोर विधानसभा सीट से बसपा ने कमलेश दोहरे को अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा है। कमलेश दोहरे सरकारी सेवा छोड़कर राजनीति में आए हैं और वे लगातार सीहोर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करके अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। सीहोर विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित 10 प्रत्याशियोें ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। यहां पर बसपा का हाथी लगातार दौड़ लगा रहा है। बसपा मुकाबले को काफी हद तक त्रिकोणीय बनाने में जुटी हुई है। वे लगातार सीहोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके अपनी स्थिति का मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
फैक्ट फाइल-
– सीहोर विधानसभा: 221526 कुल मतदाता
– पुरूष मतदाता: 112755,
– महिला मतदाता: 108764
– अन्य मतदाता: 7
– जेण्डर रेशो 965
– इपी रेशो 62.49
– पीडब्ल्यूडी मतदाता 4630
– 18-19 वर्ष के 10430
– 20-29 वर्ष के 60338,
– 80 वर्ष से अधिक के 3088 मतदाता है।