पोर्टेबल Bluetooth स्पीकर मिलेगा बढ़िया म्यूजिक
आज हम आपको कुछ कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन वाले बेहतरीन स्पीकर की जानकारी दे रहे हैं। यह सभी पोर्टेबल स्पीकर बहुत ही रिच साउंड क्वालिटी के साथ आ रहे हैं। इनमें आपको डीप बेस का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो आपके म्यूजिक को और भी ज्यादा बेहतर बना सकता है। यह Wireless Bluetooth Speaker आकर्षक लुक और कई वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में भी मिल जाते हैं।
GOVO GOCRUSH 410 4W Bluetooth Speaker :
यह बहुत ही कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन वाला वायरलेस स्पीकर है। इसमें 1800 mAh की बैटरी दी जा रही है। जो ड्यूरेबल प्लेबैक टाइम देता है। यह 4W ऑडियो आउटपुट वाला स्पीकर आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर बना सकता है। यह आईपीएक्स7 रेटेड वॉटरप्रूफ फीचर के साथ आपको मिल रहा है। इसे यूजर्स ने भी भी खूब पसंद किया है।
Dyanora Thunder DY-BT6-01 6W Bluetooth Speaker :
आकर्षक लुक और बॉडी वाला यह वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्पीकर अल्ट्रा क्लियर ऑडियो और डीप बेस के साथ आता है, जो आपको कमाल का म्यूजिक एक्सपीरियंस दे सकता है। इस स्पीकर में V5.0 ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी और 7 घंटे तक का प्लेटाइम भी दिया जा रहा है। यह स्पीकर आउटडोर म्यूजिक के लिए भी बढ़िया हो सकता है।
JBL Go 2, Wireless Portable Bluetooth Speaker :
टॉप ब्रांड वाला यह स्पीकर म्यूजिक के लिए बहुत ही बढ़िया माना जाता है। इस स्पीकर को यूजर्स ने भी 4.5 स्टार की टॉप रेटिंग दी हुई है। यह स्पीकर पॉकेट साइज में आपको मिल रहा है। जिसे आप अपने जेब में भी रखकर कैरी कर सकते हैं। यह स्पीकर आईपीएक्स7 रेटेड वॉटरप्रूफ भी है। इसमें आपको वाइब्रेंट कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।
boAt Stone 352 Bluetooth Speaker :
यह लेटेस्ट और बहुत ही बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाला ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर में 10W का आरएमएस स्टीरियो साउंड सपोर्ट मिल जाता है। जो आपको कमाल का एक्सपीरियंस दे सकता है। इस स्पीकर में आपको टीडब्ल्यूएस का फंक्शन भी मिल रहा है। इस स्पीकर को फुल चार्ज करके आप 12H तक म्यूजिक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mi Outdoor Bluetooth Speaker :
आउटडोर के साथ ही इंडोर म्यूजिक एंजॉयमेंट के लिए यह पोर्टेबल स्पीकर बहुत ही बढ़िया माना जाता है। यह स्पीकर 20 घंटे की ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप के साथ मिल रहा है। इसका डायनामिक साउंड इफेक्ट आपको बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी देता है। यह प्रीमियम मेष डिजाइन वाला स्पीकर 4 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आ रहा है।