
सीहोर। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन आंदोलन को कुचलने के लिए विभाग के अफसर बार-बार झूठी सूचना देकर पुलिस बुला रहे हैं। अगर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को तंग किया गया तो हम कलेक्टर कार्यालय परिसर में बैठकर हड़ताल करेंगे। ये बातें आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सीहोर जिलाध्यक्ष राहुल मालवीय ने कही। इधर हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों को कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल से संपूर्ण मध्यप्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है, जिस कारण विभाग के अफसर अपनी नौकरी बचाने के लिए हड़ताली आउटसोर्स कमंर्चारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।