प्रवेश शर्मा बने आष्टा पार्वती प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष

आष्टा। आष्टा पार्वती प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश शर्मा को बनाया गया है। इससे पहले क्लब के सदस्यों की मीटिंग सचिव संजय जोशी के प्रतिष्ठान अनुराग फोटो स्टूडियो अदालत रोड पर हुई। इसमें सभी उपस्थित सदस्यों की अनुमति से प्रवेश शर्मा को क्लब का अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता ने की। अध्यक्ष की अनुमति से संगठन के चुनाव हेतु अनुमति ली गई। इसके बाद पंकज जैन सहित सभी सदस्यों ने प्रवेश शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत्ति से सहमति प्रदान करते हुए प्रवेश शर्मा के नाम पर मोहर लगाई। प्रवेश शर्मा के नाम पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए उन्हें पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सचिव संजय जोशी, नवीन शर्मा, नीलेश शर्मा, पंकज जैन, डॉ. रायसिंह मालवीय, अनिल मालवीय, राज बोराना, महेश मेवाड़ा, राजीव गुप्ता, कृष्णा वर्मा, विक्रम ठाकुर व मोहित सोनी सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवेश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।