भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित कई मंत्री हटेंगे? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रतनगढ़ शक्तिपीठ मध्यप्रदेश के बाली बाबा का है, जो वीडियो में भविष्यवाणी करते हुए सुनाई एवं दिखाई दे रहे हैं। बाली बाबा भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 30 मई से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर होगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित मंत्रिमंडल के कई चेहरे बदल दिए जाएंगे। बाली बाबा यह कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर की ताजपोशी हो सकती है या प्रहलाद पटेल को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बाली बाबा ने कर्नाटक चुनाव से पहले भी घोषणा की थी कि कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन होगा। वहां पर कांग्रेसी सरकार बन गई और बाली बाबा की भविष्यवाणी सही साबित हुई। अब उन्होंने मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव से पहले भाजपा संगठन ने कई स्तर से सर्वे करवाया है। इन सर्वे में मध्यप्रदेश में सरकार की स्थिति बेहतर नजर नहीं आ रही है, इसलिए गुजरात मॉडल की तरह मध्यप्रदेश में भी चुनाव से पहले सत्ता, संगठन में बड़ा परिवर्तन करने की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। गुजरात चुनाव के बाद से लगातार यह चर्चाएं बनी हुई थी कि मध्यप्रदेश में भी चुनाव से पहले गुजरात मॉडल को अपनाया जाएगा। अब सोशल मीडिया पर सामने आया बाली बाबा के वीडियो से यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब मध्यप्रदेश में गुजरात मॉडल अपनाया जा सकता है।