Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसम्बर को, सीहोर में बनाए 8 केंद्र

सीहोर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2023 का आयोजन 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय के 8 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षाएं दो पारियों में प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होंगी। परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने केन्द्राध्यक्षों की ड्यूटी लगाई है।
परीक्षा केन्द्रों पर यह वस्तुए होंगी वर्जित-
परीक्षा केन्द्रों में छात्र-छात्रा अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी अपने कपड़ों, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते-मोजे, हाथ के बैंड, हाथ में बंधे बंधन, परीक्षा में पेंसिल, रबर (इरेजर) व व्हाईटनर, बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक तथा चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स तथा वॉलेट, टोपी, तावीज वर्जित रहेंगे।
2600 परीक्षार्थी होंगे शामिल-
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए सीहोर शहर के 8 परीक्षा केन्द्रों में कुल 2600 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र डाइट में 250 विद्यार्थी, केन्द्रीय विद्यालय में 300, शासकीय स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल मंडी में 200, शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 250, शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल में 400, शासकीय कन्या महाविद्यालय में 400, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 400 तथा शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में 400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button