प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: कार्तिकेय चौहान ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

सीहोर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधनी विधानसभा में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता 5 नवंबर से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक सात मंडलों शाहगंज, बुधनी, रेहटी, नसरूल्लागंज, चकल्दी, लाड़कुई एवं गोपालपुर में आयोजित की जा रही है। सभी मंडलों में से एक-एक टीम निकलकर 6 दिसंबर को रेहटी में फाइनल मैच के लिए भिड़ेंगी। कार्तिकेय चौहान द्वारा बुधनी एवं रेहटी में क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम पर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन भी किया। इधर नसरुल्लागंज के स्कूल ग्राउंड में आयोजित प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकारों की टीम ने भी भाग लिया। हालांकि पत्रकारों की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version