Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 दिसंबर को होंगे इनके बीच सेमीफाइनल मैच

सीहोर। रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3 बजे से भैरुंदा बुल्स एवं जरार्पुर बेसर्स बुधनी के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 6 बजे से गोपालपुर जॉयंट्स एवं बुधनी सिटी युनाइटेड के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल की विजेता टीम रविवार को फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। फाइलन मुकाबले में टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले टूर्नामेंट में 16 दिसंबर को पहला मैच मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर एवं भैरून्दा बुल्स के बीच खेला गया। मैच के दौरान टॉस जीतकर मगरिया एवेंजर्स ने बॉलिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम भैरून्दा बुल्स ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 61 रनों का टारगेट दिया। जबाव में मगरिया एवेंजर्स गोपालपुर 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन ही बना पाई। भैरून्दा बुल्स ने 10 रनों से मैच जीत लिया। भैरून्दा बुल्स से 4 विकेट लेकर 17 रन बनाने वाले इमरान को प्लेयर आॅफ द मैच दिया प्रदान किया गया। दूसरा मैच बुधनी सिटी युनाइटेड एवं बोरखेड़ा लॉयन्स भैरून्दा के बीच खेला गया। मैच के दौरान टॉस जीतकर बुधनी सिटी यूनाइटेड बेटिंग का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम बुधनी सिटी यूनाइटेड ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 रनों का टारगेट दिया। जबाव में बोरखेड़ा लॉयन्स भैरून्दा 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 55 रन ही बना पाई। बुधनी सिटी यूनाइटेड ने 23 रनों से मैच जीत लिया। बुधनी सिटी यूनाइटेड से 4 विकेट लेकर 29 रन बनाने वाले वंश मांझी को मैन आॅफ द मैच प्रदान किया गया।
दर्शक तालियां बजाकर बढ़ा रहे खिलाड़ियों का मनोबल-
रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच खेले जा रहे हैं। पांचवे दिन भी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बुधनी विकासखंड की टीमों द्वारा खेले जा रहे मैचों का आनंद खेल मैदान पर बैठे दर्शक उठा रहे हैं। खेल मैदान पर प्रतिदिन दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेल प्रेमी बड़ी संख्या में खेल मैदान पर पहुंचकर मैचों का आनंद ले रहे हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा चौके-छक्के लगाने एवं विकेट लेते समय दर्शक अपनी पसंदीदा टीम को मनोबल तालियां बजाकर बढ़ा रहे हैं। मैच के दौरान मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधि भी पहुंचकर क्रिकेट मैचों का आनंद ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button