Newsछत्तीसगढ़देशमध्य प्रदेशसीहोर

ग्राम पंचायतों के सरपंचों की मांगों को लेकर चल रही बड़े आंदोलन की तैयारी, दिल्ली में हुई बैठक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सरपंच संघ के नेतृत्व में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूषा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया के नेतृत्व में किया गया। इसमें देशभर की ग्राम पंचायतों एवं सरपंचों की मांगों, समस्याओं एवं सरकार की नीतियों पर मंथन किया गया और राष्ट्रीय सरपंच संघ के द्वारा प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, पंचायती राज मंत्रालय एवं अन्य संबंधित विभागों के नाम एक मांग पत्र प्रेषित किया गया। इस दौरान करीब 18 राज्यों से आए प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ जंतर मंतर पर पहुंचकर एक दिन का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात रखी। साथ ही जंतर मंतर पर चल रहे मनरेगा मजदूरों के धरने व अनशन को समर्थन दिया और मनरेगा के मजदूरों की समस्याओं को बारीकी से अध्ययन किया। जंतर-मंतर पर बैठे पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, यूपी, हरियाणा और राजस्थान सहित हजारों मजदूरों को आश्वासन भी दिया कि उनकी लड़ाई को अब ग्राम पंचायत में मजबूती से लड़ रही हैं और इसको मजबूत करने के लिए हमारा राष्ट्रीय सरपंच संघ कार्यबद्ध है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता पल्लवी अनिल जाट (सरपंच ग्राम पंचायत हालियाखेड़ी) ने कहा कि मनरेगा के एप्स को बंद करें और ग्राम पंचायत को पूरी आजादी दे कि वह बिना किसी बाधा के जनता के हित में जनहित से जुड़ी हुई योजनाओं को जमीन पर उतार सकें। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सचिव इंजीनियर गौरव जयराम उत्तर प्रदेश ने मनरेगा के मजदूरों की मजदूरी से 213, 212 कहीं 215 होने पर राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन एक्ट का हवाला दिया और बताया कि मनरेगा के मजदूर को सरकार बेइज्जत कर रही है। उसका शोषण कर रही है।
किया जाएगा बड़ा आंदोलन-
राष्ट्रीय सरपंच संघ के समस्त प्रदेशों से आए हुए सभी प्रदेश अध्यक्षों ने वहां सभी मजदूरों को विश्वास दिलाया कि वह अपने-अपने प्रदेश में जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर से ब्लॉक स्तर डिस्टिक लेवल और फिर प्रदेश की राजधानी में बहुत बड़ा आंदोलन मजदूरों के हित में और गांव की जनता के हित में करने के लिए कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर राहुल बालियान सहित सैकड़ों प्रधान साथी धरना स्थल पर मौजूद रहे राष्ट्रीय सरपंच संघ जिंदाबाद जिंदाबाद और किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button