रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां तेज, डेढ़ किमी लंबा भव्य कॉरिडोर तैयार, पुलिस प्रशासन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीप चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। महोत्सव की भव्यता और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और विठलेश सेवा समिति कुंभ स्तर पर व्यवस्थाएं जुटाने में लगे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, जिसमें अलग-अलग दिशाओं में 5 भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इससे श्रद्धालुओं के आने-जाने प्रवेश और निकासी में सुगमता होगी और भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनेगी।
पुलिस और प्रशासन ने परखीं व्यवस्थाएं
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने हाल ही में कुबेरेश्वर धाम का दौरा किया। अधिकारियों ने समिति के समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा के साथ यातायात प्लान, पार्किंग, रोड डायवर्सन और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की। पुलिस कंट्रोल रूम, कथा स्थल, अस्पताल और भोजनशाला का निरीक्षण कर अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही बसों, रेल और ऑटो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन के विशेष इंतजामों पर भी मंथन किया गया।
पार्किंग के लिए भूमि उपलब्ध
विठलेश सेवा समिति के मनोज दीक्षित ने बताया कि वाहनों के लिए विशाल पार्किंग स्थल तैयार किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि धाम के आसपास के अनेक किसानों ने आस्था दिखाते हुए अपनी फसलें महोत्सव से पहले ही काटने का फैसला लिया है, ताकि श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए जगह मिल सके और जाम न लगे। शहर की विभिन्न कॉलोनियों और सामाजिक संगठनों ने भी महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव और सहयोग देने की बात कही है।



