
रेहटी। बुधनी विधानसभा के बकतरा से लेकर गोपालपुर तक होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सलकनपुर मंडल की एक बैठक रेहटी नगर के बागवान गार्डन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह भाटी ने की। इससे पहले बैठक की औपचारिक शुरू हुई। भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने बैठक के एजेंडे के बारे में बताया एवं उपस्थित वरिष्ठ नेताओें, कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
यात्रा को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां-
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बकतरा से लेकर गोपालपुर तक जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत, सत्कार किया जाएगा। गांव-गांव में उन पर फूलों की वर्षा होगी। इस दौरान सामाजिक, व्यापारी संगठन मंच बनाकर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा कोे लेकर ऐसी तैयारियां हैं कि इस बार भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा सलकनपुर मंडल के मीडिया प्रभारी बलराम सिसौदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 26 एवं 27 अक्टूबर को बुधनी विधानसभा में आएगी, इसको लेकर सलकनपुर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक की गई है। बैठक में मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सहित नगर के सामाजिक संगठनों के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस दौरान यात्रा की तैयारियों कोे लेकर भी जिम्मे\दारियां सौैंपी गईं।
नवनियुक्त अध्यक्षोें का किया सम्मान-
बैठक में हाल ही में सिलाई कड़ाई बोर्ड मंडल के अध्यक्ष बनाए गए मनोहरलाल माहेश्वरी एवं स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी का नगर परिषद अध्यक्ष राजेेंद्र मीना पटेल द्वारा फूलमाला एवं शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया गया।