
सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इस बड़े धार्मिक आयोजन में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। आयोजन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन की सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पूरी गंभीरता से अपना काम करें।
कथा स्थल पर बनेगा मिनी आईसीयू
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त एम्बुलेंस और दवाओं के साथ एक मिनी आईसीयू स्थापित किया जाए। इससे आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत मौके पर ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही मेडिकल स्टाफ को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
ऑटो का किराया होगा फिक्स
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नेशनल हाईवे पर यातायात सुगम बनाए रखने के लिए रूट डाइवर्जन और वैकल्पिक रास्तों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए, जिसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक के लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया जाए ताकि बाहर से आने वाले भक्तों से कोई अधिक वसूली न कर सके। ऑटो के लिए अलग पार्किंग स्थल होगा। नेशनल हाईवे पर पर्याप्त संकेतक और बेरिकेट्स लगाए जाएंगे। 24 घंटे के लिए एक अनाउंसमेंट डेस्क भी स्थापित की जाएगी।
शुद्ध भोजन और पेयजल की व्यवस्था
भक्तों की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को कथा स्थल पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों और वहां बनने वाले भोजन की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अमानक सामग्री मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा पेयजल के लिए पर्याप्त प्याऊ और टोंटी युक्त नल कनेक्शन लगाने की जिम्मेदारी पीएचई और नगर पालिका को सौंपी गई है।
सफाई और बिजली व्यवस्था
आयोजन स्थल पर साफ सफाई के लिए अस्थाई चलित शौचालयों और कचरा ढोने वाले वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कथा स्थल पर कहीं भी क्षतिग्रस्त तार या पोल न हो और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी टीम शिफ्टों में तैनात रहे।
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और कंट्रोल रूम
सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन स्थल और आसपास के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और एक आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव, एडिशनल एसपी सुनीता रावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विठ्ठलेश्वर समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।