मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा
कार्यक्रम में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
Sumit Sharma
सीहोर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया। कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की गई। देश भक्ति प्रस्तुतियों के दौरान टाउन हॉल का वातावरण देशभक्ति मय हो गया। कार्यक्रम में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में संगीतिका संगीत महाविद्यालय की छात्राओं के राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान के साथ स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में नौ वर्षीय बालक अगस्त्य गुप्ता ने संदेशे आते हैं, मेरे देश की धरती, देशभक्ति गीतों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही अन्य नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गायन तथा नृत्य की प्रस्तुति दी तथा राशि चतुर्वेदी एवं श्रेयांश वर्मा द्वारा तबला वादन भी किया गया। कार्यक्रम में संजय बंजारिया ने साथीगणों के साथ लोकगीत की मनोरंजक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संगीतिका संगीत महाविद्यालय छात्राओं ने ऐ मेरे वतन के लोगों, मेरा मध्यप्रदेश है… गान की प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने ऐसा रंग है मेरा, मोर बोले गीत पर मध्यप्रदेश की बोलियों पर आधारित समूह नृत्य तथा सरस्वती कत्थक कला केन्द्र की छात्रों ने एकल व समूह नृत्य किया। मॉडल नर्सरी हायर सेकेण्डरी स्कूल की कुमारी समीक्षा एवं अन्य साथियों ने मं सरस्वती शारदे गीत पर समूह नृत्य किया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोवर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेन्द्र भिड़े, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी सहित नगर के गणमान्य नागरक उपस्थित थे।