Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीसीहोर

रेहटी नगर परिषद में अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष बनीं अर्चना शर्मा

- नसरूल्लागंज नगर परिषद में मारुति शिशिर अध्यक्ष, प्रतिभा रीतेश मकवाना चुनी गर्इं उपाध्यक्ष

सीहोर। जिले की रेहटी एवं नसरूल्लागंज नगर परिषद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। रेहटी नगर परिषद में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक एक से पार्षद राजेंद्र पटेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर अर्चना राजीव शर्मा को चुना गया है। इसी तरह नसरूल्लागंज नगर परिषद में मारूति शिशिर को अध्यक्ष एवं प्रतिभा रीतेश मकवाना को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले दोनों जगहों की रायशुमारी की गई, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सिंगल-सिंगल नाम सामने आए।
रेहटी नगर परिषद में राजेंद्र पटेल को अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र पटेल एवं भगवत सिंह ठाकुर के नाम चल रहे थे, लेकिन रायशुमारी के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने राजेंद्र पटेल का नाम घोषित कर दिया। निर्वाचन की प्रक्रिया नगर परिषद कार्यालय रेहटी में की गई। इसमें एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल द्वारा निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन राजेंद्र पटेल का ही भरा गया। उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एवं प्रमाण-पत्र भी सौंपा गया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद अर्चना राजीव शर्मा एवं वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद मो. हनीफ मारवाड़ी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। हालांकि बाद में मो. हनीफ मारवाड़ी द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया। अर्चना राजीव शर्मा भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गर्इं। उन्हें भी जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान सीएमओ नगर परिषद रेहटी वैभव देशमुख, तहसीलदार रेहटी केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, उपयंत्री नगर परिषद बलराम सिंह कुशवाह, शेर सिंह राजपूत, मुकेश शर्मा, दिलीप गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमरे भी पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे।
नसरूल्लागंज में मारिूत शिविर बने निर्विरोध अध्यक्ष-
बुदनी विधानसभा की नसरूल्लागंज नगर परिषद में भी भाजपा नेता मारूति शिविर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यहां पर उपाध्यक्ष प्रतिभा रीतेश मकवाना को बनाया गया। इससे पहले रायशुमारी की गई, जिसमें मारूति शिविर का नाम आया। हालांकि निर्वाचन प्रक्रिया से पहले भाजपा पार्षदों द्वारा भी मतदान कराया गया, जिसमें मारूति शिशिर को ही जीत हासिल हुई। इसके बाद जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने मारूति शिविर के नाम की घोषणा कर दी।
जीत के बाद मनाया जश्न-
रेहटी में भाजपा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनने के बाद भाजपा समर्थकों ने जमकर जश्न भी मनाया एवं आतिशबाजी भी की। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने कहा कि रेहटी नगरवासियों ने उन्हें सेवा का अवसर दिया है और वे सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। अब रेहटी नगर के विकास एवं रेहटी नगर को स्वच्छता में नंबर वन लाना है और सब मिलकर इसका प्रयास करेंगे। इसके लिए उन्होंने नगरवासियोें का आभार भी व्यक्त किया है। उपाध्यक्ष चुनीं गर्इं अर्चना राजीव शर्मा ने भी नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरवासियों ने उन्हें सेवा का मौका दिया और वे रेहटी नगर को बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडेÞंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button