News

आईफोन के लोकप्रिय मॉडल्स की घटी कीमतें

नई दिल्ली

दुनिया की सबसे मशहूर टेक कंपनी में शुमार एप्पल अगले महीने अपनी iPhone सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 सितंबर को एप्पल कंपनी iPhone 14 की घोषणा करने जा रही है। iPhone फैंस के लिए ये एक ऐसा समय भी होता है जब iPhone के पुराने वर्जन फोन के दाम भी कम होने लगते हैं। आमतौर पर एप्पल कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone को लॉन्च करने के बाद अपने पुराने iPhone की कीमतों में कटौती भी करती आई है। यूं तो iPhone 14 के लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय बाकी है लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी से ही कुछ डील्स चल रही है जिसके जरिए यूजर्स एप्पल के पुराने वर्जन मसलन iPhone 13, iPhone 12 और iPhone 11 को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

iPhone 13
एप्पल का ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन अभी तक के बेस्ट स्मार्टफोन में शुमार किया जा सकता है। जब इस फोन को लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 79,900 रुपये थी। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इस एप्पल स्मार्टफोन को 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है यानि यूजर्स अगर चाहें तो इस फोन को 13,901 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। हालांकि इस डिस्काउंट में और भी अधिक इजाफा किया जा सकता है। दरअसल, अगर यूजर्स के पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो इस डील पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है। हालांकि, अगर यूजर के पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो यूजर्स इस डील में 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं यानि 3,300 रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है जिसके चलते iPhone 13 को यूजर्स 62,699 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 12
iPhone 12 को लॉन्च हुए भले दो साल हो चुके हो लेकिन अब भी ये स्मार्टफोन बेहद पावरफुल डिवाइस माना जाता है और कई लेटेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर भारी है। दो साल पहले जब ये स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था तो इस स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत 65,900 रुपये थी। हालांकि, फ्लिपकार्ट डील के सहारे अब इस फोन को 59,999 रुपये में हासिल किया जा सकता है और 5,901 रुपये का भारी डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। खास बात ये है कि iPhone के इस फोन के साथ भी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की डील्स को अप्लाई किया जा सकता है।

iPhone 11
iPhone 11 को आज भी कई यूजर्स प्राथमिकता देते आए हैं। ये भले ही कई लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स जितना पावरफुल ना हो लेकिन एक iPhone के तौर पर यूजर्स के लिए काफी किफायती और पैसा वसूल स्मार्टफोन माना जा सकता है। एप्पल ने पिछले साल iPhone 11 को मार्केट से बाहर करने की जगह इसकी कीमतों में कटौती की थी और इसकी कीमत को 49,900 रुपये कर दिया था। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है यानि इस फोन पर 9,901 का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात ये है कि अगर यूजर्स एक्स्ट्रा डिस्काउंट चाहते हैं तो इस फोन पर भी एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक की डील्स को अप्लाई किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button