सीहोर। प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में एक दिन निश्चित कर उस दिन को नगर के गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अब उसी कड़ी में आगामी 29 नवंबर को सीहोर नगरपालिका अपना गौरव दिवस (जन्मदिन) मना रही है। इस मौके पर स्वयं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर क्षेत्रवासियों को अनेक सौगात प्रदान करेंगे। बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा सभी पार्षदों की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि आगामी 29 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। भव्य कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से नगर के सर्वांगिक विकास के लिए पृथक-पृथक सुझाव भी लिए और कहा कि नगर का गौरव तभी संभव है जब हम सब मिलकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। मूलभूत सुविधाओं के साथ नगरपालिका साफ-सफाई में भी विशेष रूचि लेकर काम कर रही है, किंतु जब तक नागरिकगण सफाई के प्रति जागरूक नही होंगे, तब तक नगरपालिका का प्रयास सफल नहीं हो सकेगा। नगर के गौरव दिवस को मनाए जाने के लिए शहर के सभी पार्षदों के सुझाव के अलावा होने वाले कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, एई रमेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्षद और नगर पालिका के कर्मचारी आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए के विकास की रुपरेखा तय की गई है। जिस तरह से विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है, उसे देख लग रहा है कि आगामी दिनों हमारा शहर किसी महानगर की तरह विकसित होगा।