प्रधानमंत्री का जन्मदिन : भाजपा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के रूप में तो कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
सीहोर जिले में जगह-जगह हुए जनसेवा के कार्य, रक्तदान किया, पौधरोपण हुआ, हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र, कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर पकौड़े तलकर बेरोजगार दिवस मनाया
Sumit Sharma
सीहोर-रेहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर जहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत की गई तो वहीं कई जनसेवा के कार्य भी किए गए। जिलेभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर, पौधरोपण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो वहीं कई हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इधर कांग्रेस ने राष्टÑीय बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। कांग्रेस नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के सामने पकौड़े तले एवं नारेबाजी की।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उनके जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित रेहटी, नसरूल्लागंज, बुदनी, आष्टा, इछावर सहित अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, भाजयुमो द्वारा पौधरोपण किया गया, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की 33 से ज्यादा योजनाओं से लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। सीहोर में विधायक सुदेश राय ने किया शुभारंभ- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीहोर विधायक सुदेश राय, जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा 72 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री को सीहोर के नागरिकों की ओर से जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से देश का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी न किसी कारण योजनाओं का लाभ पाने से छूट गए हैं, ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाना है। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में प्रारंभ हो रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो शिविर लगाए जाएंगे। प्रथम शिविर में सर्वें के पश्चात चिन्हित किए गए हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा तथा प्रथम शिविर में चिन्हित किए गए पात्र व्यक्तियों को दूसरे शिविर में लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के 33 विभागों की विभिन्न योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर श्योपुर जिले के करहल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर आयोजित शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 64 हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिसमें 19 दिव्यांगों को ट्रायसिकल, 11 को व्हीलचेयर, 14 को बैसाखी तथा 20 को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। बुधनी में शामिल हुए सांसद रमाकांत भार्गव- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बुधनी जनपद में मुख्य कार्यक्रम कम्यूनिटी हॉल बुधनी में आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ सांसद रमाकांत भार्गव ने किया। कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री भार्गव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर बुधनी जनपद के सभी नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों की 33 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी तथा स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इछावर-आष्टा में स्थानीय विधायक हुए शामिल- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत इछावर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक करण सिंह वर्मा उपस्थित हुए। आष्टा में विधायक रघुनाथ मालवीय मौजूद रहे। इधर नसरूल्लागंज जनपद का मुख्य कार्यक्रम ग्राम रमगढ़ा में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में गुरूप्रसाद शर्मा तथा कार्तिकेय चौहान शामिल हुए। कार्यक्रमों में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी तथा स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। रेहटी में शामिल हुए कार्तिकेय चौहान, किया पौधरोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेहटी नगर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरूआत हुई। इस दौरान जहां कई सेवा कार्य हुए तो वहीं कई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, पौधरोपण भी किया गया। कार्य्रकम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी रेहटी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरूआत करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि रेहटी नगर सहित प्रदेशभर के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जहां ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य कराकर योजनाओं की स्थिति देखी गई है तो वही नगरों में भी शिविर लगाकर ऐसे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, जिनको अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका था। इस मौके पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इससे पहले रेहटी पहुंचे कार्तिकेय चौहान का भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, भगवत सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन ठाकुर, सगोनिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, धर्मेंद्र सोलंकी सहित भाजपा के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकतार्ओं ने भव्य स्वागत किया। इतना हुआ रक्तदान-
– बुदनी के मधुबन अस्पताल में 45 यूनिट रक्तदान किया गया।
– रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 यूनिट रक्तदान किया गया।
– आष्टा के सिविल अस्पताल में 83 यूनिट रक्तदान किया गया।
– इछावर के सिविल अस्पताल में 15 यूनिट रक्तदान किया गया।
– नसरूल्लागंज के सिविल अस्पताल में 28 यूनिट रक्तदान किया गया।
– सीहोर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
… इधर कांग्रेस ने पीजी कालेज के गेट पर पकौड़े तलकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और युवक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को शहर के भोपाल नाका स्थित पीजी कॉलेज गेट पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद कांग्रेसजनों ने नारेबाजी करते हुए गेट के समक्ष की पकौडेÞ तलकर यहां पर मौजूद विद्यार्थियों और युवाओं को वितरण करते हुए पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने कहा कि भारत में महान प्रधानमंत्रियों के जन्मदिवस को प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाता रहा है। बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस, इंदिरा गांधी के जन्मदिन को कौमी एकता दिवस के रूप में, राजीव गांधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस और अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन आज देश के युवा वर्तमान पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है और आज कामकाजी उम्र के 60 प्रतिशत लोग या तो काम नहीं कर रहे हैं या काम की तलाश भी नहीं कर रहे। 20-24 वर्ष की उम्र के 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोविड के पहले ही 45 वर्षों में सबसे शीर्ष स्तर पर बेरोजगारी पहुंच गई थी और इस समय बेरोजगारी एक साल में सबसे ऊपर 8.3 प्रतिशत के स्तर पर है। मोदी जी से आशा थी कि उनके वादे के मुताबिक 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थीं, लेकिन इन 8 वर्षों में नौकरी के आवेदन आए 22 करोड़ और रोजगार मात्र 7 लाख लोगों को मिले। बेरोजगारी की मार तो सबसे ज्यादा महिलाओं पर पड़ी है। कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी 26 प्रतिशत से गिरकर 15 प्रतिशत पर चली गई है। इस दौरान मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव, राजाराम बड़े भाई, युवक कांग्रेस महामंत्री रेहान नवाब, पार्षद राजीव गुजराती, राजेन्द्र ठाकुर, तुलसी राठौर, अजय रैकवार, केके रिछारिया, भगत तोमर, ओम सोनी, शोभा सोनी, हर्षदीप, अमित राठौर, अपूर्व अग्रवाल, यश चावड़ा, अमन खान, काफिल खान, यमन यादव, असिफ नवाब, सुलेमान आदि शामिल थे।