Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर वार्ड नंबर 15 से प्रिंस राठौर, वार्ड 9 से सीताराम यादव भाजपा प्रत्याशी

सीहोर एवं आष्टा नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों की भाजपा ने जारी की सूची

सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है। इससे एक दिन पहले भाजपा ने सीहोेर नगर पालिका सहित आष्टा नगर पालिका के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा जावर, इछावर एवं कोठरी नगर परिषदों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। भाजपा ने सीहोर के वार्ड नंबर 15 से भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार प्रिंस राठौर को मैदान में उतारा है तोे वहीं वार्ड नंबर 9 से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सीताराम यादव भी मैदान में हैं। सीताराम यादव भी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अब इनकी जीत ही तय करेगी कि कौन नगर पालिका अध्यक्ष बनेेगा और किसके हाथ मायूसी लगेगी।
भाजपा ने इस बार ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जोे जिताउ चेहरे हों। इसके लिए जहां वार्डवार रायशुमारी की गई तोे वहीं भाजपा ने अपने स्तर पर सर्वे भी कराया। अब सीहोर नगर पालिका के लिए भाजपा के उम्मीरवारों के नाम सामने आ चुके हैैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दे।
ये हैं भाजपा के उम्मीदवार-
सीहोर: सीहोर नगर पालिका वार्ड नंबर एक से सुनीता पत्नी ब्रजकिशोर राय, वार्ड 2 से विपिन सास्ता, वार्ड 3 से अरूण मालवीय, वार्ड 4 से राजेश मांझी, वार्ड 5 से लखन चौरसिया, वार्ड 6 से विद्या बिजोरिया, वार्ड 7 से हेमलता पत्नी बिजेंद्र परमार, वार्ड 8 से पूर्णिमा पत्नी दिनेश कुशवाह, वार्ड 9 से सीताराम यादव, वार्ड 10 से संगीता पत्नी राजेंद्र सिकरवार, वार्ड 11 से नीरज जाटव, वार्ड 12 से वर्षा पत्नी जितेेंद्र यादव, वार्ड 13 से सविता पत्नी अर्जुन राठौर, वार्ड 14 से संतोेष शाक्य, वार्ड 15 से विकास प्रिंस राठौैर, वार्ड 16 से कमलेश राठौर, वार्ड 17 से माया पत्नी राजेंद्र कसोरिया, वार्ड 18 से प्रदीप गौतम, वार्ड 19 से नरेंद्र राजपूत, वार्ड 20 से पान बाई पत्नी रोहत, वार्ड 21 से प्रभा पत्नी कमलेश कुशवाह, वार्ड 22 से अनूषा पत्नी विशाल राठौर, वार्ड 23 से मीना दिलीप राठौर, वार्ड 24 से अजय पाल सिंह, वार्ड 25 से मुकेश मेवाड़ा, वार्ड 26 से नसीम कुरैशी पत्नी साबिर अली, वार्ड 27 से प्रदीप कौसर, वार्ड 28 से भावना राजेश सोनी, वार्ड 29 से रजनी पत्नी सत्यनारायण बारिया, वार्ड 30 से ओमप्रकाश राय, वार्ड 31 से शौकत, वार्ड 32 शैलेंद्र राय, वार्ड 33 से शन्नो बी पत्नी मुकीम, वार्ड 34 से रंजना पत्नी कपिल कुशवाह औैर वार्ड 35 से चांदनी मालवीय पत्नी मांगीलाल को उम्मीदवार बनाया गया है।
आष्टा : इसी प्रकार आष्टा वार्ड नंबर एक से मांगीलाल सोनी, वार्ड 2 धनरूपमल जैन, वार्ड 3 राजू प्रताप मालवीय, वार्ड 4 नवीन शर्मा डालचंद्र शर्मा, वार्ड 5 राशिदा पत्नी अनवर, वार्ड 6 शाहरूख कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी, वार्ड 7 पूजा पिपलोदिया पत्नी अविनाश पिपलोदिया, वार्ड 8 मुस्तफा बी पत्नी बब्बन भाई, वार्ड 9 निरंक, वार्ड 10 सिद्धीका बी पत्नी भूरा खां, वार्ड 11 शेख हासीब, वार्ड 12 से अनीता भट्ट पत्नी कालू भट्ट, वार्ड 13 हेमकुंवर मेवाड़ा पत्नी रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड 14 तारा कटारिया पत्नी रमेेशचंद्र कटारिया, वार्ड 15 नीलेश खंडेलवाल पिता अनोखी लाल, वार्ड 16 रवि शर्मा, वार्ड 17 अंजली चौरसिया पत्नी विशाल चौरसिया और वार्ड नंबर 18 लता पत्नी तेजपाल को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने 10 वार्डों मेें पुराने पार्षदों पर लगाया दांव-
भाजपा ने सीहोर नगर पालिका के लिए जारी की गई सूची में 10 वार्डों के पार्षदोें पर फिर से दांव लगाया है। इनमें वार्ड नंबर दो के पार्षद विपिन सास्ता, वार्ड 7 से हेमलता पत्नी विजेंद्र परमार, वार्ड 14 से संतोष शाक्य, वार्ड 18 प्रदीप गौतम, वार्ड 20 पान बाई पत्नी रोहत, (पिछली बार रोहत को टिकट दिया था, लेकिन इस बार उनकी पत्नी पान बाई को टिकट दिया है।) वार्ड 25 मुकेश मेवाड़ा, वार्ड 35 रंजना पत्नी कपिल कुशवाह और वार्ड 35 के पार्षद रहे चांदनी मालवीय पत्नी मांगीलाल को फिर से टिकट दिया है। इस बार वार्ड 16 में कमलेश राठौर को उतारा है, जबकि पिछले चुनाव में कमलेश राठौर वार्ड 15 से प्रत्याशी थे। इस बार वार्ड 15 से पिं्रस राठौर उम्मीदवार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Naturalne rolnictwo bez chemikaliów: tajemnice hodowczyni warzyw przekazane przez Jak chronić swoje zdrowie podczas 5-punktowej burzy magnetycznej, nawiedzającej Jak postąpić, gdy wszyscy wokół radzą Wyjątkowy przepis na aromatyczny domowy ketchup na zimę, Rośliny przewidują deszcz: dlaczego nie potrzebujesz prognozy Problemy z "Najlepsze produkty spożywcze dla osób Smakowite bakłażany: