
सीहोर। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर बोहरा समाज द्वारा नगर में चल समारोह जुलूस निकाला गया। इसका जगह-जगह स्वागत किया गया। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, समाजसेवी अखिलेश राय सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने चल समारोह जुलूस का स्वागत किया। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इसमें घोड़ों पर सवार नवयुवक धर्म ध्वज एवं राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे। चल समारोह का सीहोर टॉकीज चौराहे पर समाजसेवी अखिलेश राय मित्र मंडली, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। चल समारोह का स्वागत करने वालों में नौशाद खान, सेवा यादव, गब्बर पहलवान, ताराचंद यादव, पार्षद सोनू व्यास, पार्षद हसीन खुशबू कुरैशी, जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना, पूर्व पार्षद साजिद शाह, समाजसेवी महफूज बंटी एवं नगर के अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान बोहरा समाज के जनाब साहब मुफद्दल कमरी ने अमन शांति पैगाम ए मोहब्बत का संदेश देते हुए चल समारोह में आए सभी नागरिकों का आभार माना। इस मौके पर बोहरा मुस्लिम समाज के सेके्रटरी मुस्तफा हुसैन, मन्नान भाई, हुसैन अली जैकी, हकीमुद्दीन हुसैन सैफी, शब्बर सैफी, शब्बीर हुसैन, बुरहानुद्दीन, भोला अली असगर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।