
सीहोर। जिला मुख्यालय के अति सुरक्षित माने जाने वाले उत्कृष्ट विद्यालय परिसर से कीमती चंदन का पेड़ चोरी होने के मामले में स्कूल प्राचार्य ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। प्रबंधन द्वारा रिपोर्ट दर्ज न कराने के आरोपों पर सफाई देते हुए प्राचार्य सुनीता जैन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अगले ही दिन पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई थी। उन्होंने उन चर्चाओं को सिरे से खारिज किया जिनमें कहा जा रहा था कि स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की या पुलिस को देरी से सूचित किया।
जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में काफी पुराना और मोटा चंदन का पेड़ लगा था। चोरों ने बड़ी सफाई से रात के अंधेरे में इसे काटा और सुरक्षित भाग निकले। जिस स्थान से पेड़ चोरी हुआ है, वहां से एसपी ऑफिस महज चंद कदमों की दूरी पर है। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की चोरी से लोग हैरान हैं।
पहले ही दे दी थी सूचना
शुरुआत में चर्चा थी कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन प्राचार्य सुनीता जैन ने अब वस्तुस्थिति स्पष्ट की है। प्राचार्य ने बताया कि चोरी की घटना 13 जनवरी की रात को हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही 14 जनवरी को ही कोतवाली थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित सूचना दे दी गई थी। प्राचार्य ने उन दावों को खारिज किया कि पुलिस को सूचना देने में देरी की गई। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।