
सीहोर। बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के सौजन्य से स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में स्वाध्यायी (प्राइवेट) अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालयीन जनभागीदारी शुल्क 2000 रुपये और स्नातकोत्तर स्तर के लिए 2500 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालयीन परीक्षा शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने के समय पोर्टल के अनुसार देय होगा।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि नामांकन के पश्चात यदि विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भरता है तो जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। स्वाध्यायी नामांकन हेतु विद्यार्थी प्राचार्य कक्ष के समीप कक्ष क्रमांक 4 में राजकुमारी वर्मा से संपर्क कर सकते हैं। वहीं पोर्टल संबंधी तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए सुनील मीना को अधिकृत किया गया है। क्षेत्र के इच्छुक छात्र समय सीमा में अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर उच्च शिक्षा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।