Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर की जयंती पर निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत

- तिरंगे के साथ लहराऐ पांच सौ केशरिया ध्वज, नरसिंहगढ़ के बैंड नाशिक के ढोल और डीजों ने मचाई धूम

सीहोर। राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा बुधवार को राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर की जयंती पांरपरिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज ने शहर में भव्य विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह का शुभारंभ राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर पार्क गंज से किया गया। इसमें आॅपरेशन सिंदूर की झांकी में मिसाइले गरजती हुई दिखाई दी। समारोह के दौरान तिरंग के साथ में पांच सौ केशरिया ध्वज भी लहराए तो वहीं नरसिंहगढ़ के बैंक, नाशिक के ढोल और डीजों की भी धूम रही। दुगार्वाहिनी की बहनों ने अपनी ताकत दिखाई और सेना की वर्दीधारी बालिकाओं ने भी देशभक्ति गानों पर नृत्य कर रंग जमा दिया। भारत माता बनी नन्नी बालिका और आॅपरेशन सिंदूर की झांकी रथ में सवार गुुरूजन एवं वीर दुगार्दास राठौर की प्रतिमा झांकी सहित नृत्य करते समाजिक बंधु आकर्षण के केंद्र बने रहे। इस दौरान जगह-जगह चल समारोह का स्वागत, सत्कार भी हुआ। चल समारोह सांई मंदिर, ग्वालटोली, बजरंग चौराहा से राठौर समाज श्रीरामजानकी मंदिर होते हुए आर्य समाज मंदिर से गंज बजरिया, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, बड़ा बाजार, अग्रवाल पंचायती भवन, नमक चौराहा, जगदीश मंदिर चौराहा होते हुए वापस दुगार्दास राठौर पार्क पहुंचा। यहां पर ध्वजारोहण वंदन किया गया। चल समारोह में समाज के महिला-पुरूष, युवाओं सहित बुजुर्ग भी शामिल हुए। शहर में अनेक स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया तो वहीं अनेक स्थानों पर शीतल जल, चाय नास्ते का भी वितरण किया गया। गंज स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में भगवान की आरती की गई और प्रसादी का वितरण कर चल समारोह का समापन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन महासभा जितेंद्र राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष रामचंद्र राठौर बाबा, महामंत्री पुरन सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष प्रमोद राठौर, जयंती चल समारोह अध्यक्ष राहुल राठौर, उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, ओमप्रकाश राठौर, देवेंद्र राठौर, दीपक राठौर, मनोज पहलवान, राजेश राठौर, दीपेश राठौर, प्रवक्ता संजय राठौर, सह प्रवक्ता अजय राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु सम्मिलित रहे।
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने किया चल समारोह का स्वागत-
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गए चल समारोह का स्वागत, सत्कार किया तो वहीं चल समारोह में शामिल भी हुए। सीहोर में प्रतिवर्ष राठौर समाज द्वारा यह चल समारोह निकाला जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया। इस दौरान श्री अरोरा ने चल समारोह में शामिल राठौर समाज के वरिष्ठजनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तो वहीं चल समारोह पर फूल भी बरसाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर एक महान योद्धा और राजपूत सेनानी थे, जिन्होंने 17वीं शताब्दी में मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया था। उन्हें महाराजा जसवंत सिंह की मृत्यु के बाद मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाए रखने का श्रेय दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button