
सीहोर। राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा बुधवार को राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर की जयंती पांरपरिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज ने शहर में भव्य विशाल चल समारोह निकाला। चल समारोह का शुभारंभ राष्ट्रवीर दुगार्दास राठौर पार्क गंज से किया गया। इसमें आॅपरेशन सिंदूर की झांकी में मिसाइले गरजती हुई दिखाई दी। समारोह के दौरान तिरंग के साथ में पांच सौ केशरिया ध्वज भी लहराए तो वहीं नरसिंहगढ़ के बैंक, नाशिक के ढोल और डीजों की भी धूम रही। दुगार्वाहिनी की बहनों ने अपनी ताकत दिखाई और सेना की वर्दीधारी बालिकाओं ने भी देशभक्ति गानों पर नृत्य कर रंग जमा दिया। भारत माता बनी नन्नी बालिका और आॅपरेशन
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने किया चल समारोह का स्वागत-
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गए चल समारोह का स्वागत, सत्कार किया तो वहीं चल समारोह में शामिल भी हुए। सीहोर में प्रतिवर्ष राठौर समाज द्वारा यह चल समारोह निकाला जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह निकाला गया। इस दौरान श्री अरोरा ने चल समारोह में शामिल राठौर समाज के वरिष्ठजनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तो वहीं चल समारोह पर फूल भी बरसाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर एक महान योद्धा और राजपूत सेनानी थे, जिन्होंने 17वीं शताब्दी में मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया था। उन्हें महाराजा जसवंत सिंह की मृत्यु के बाद मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाए रखने का श्रेय दिया जाता है।