गोपालपुर कृषि उपमंडी में शुरू हुई खरीदी, लेकिन राला में बनने वाली मंडी को लेकर विरोध

- भाजपा जिलाध्यक्ष ने पूजा-पाठ के साथ किया शुभारंभ, इधर राला लम्टी में बनने वाली मंडी में अड़ंगा, सौंपे ज्ञापन

भैरूंदा। किसानों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सीहोर जिले के भैरूंदा विकासखंड के गोपालपुर में नवीन कृषि उपज उपमंडी में पूजा-पाठ के साथ खरीदी कार्य का शुभारंभ हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वारा यहां पर पूजा-पाठ की गई। इसके बाद किसानों की उपज की खरीदी शुरू हुई। इधर भैरूंदा मंडी को राला लम्टी के पास शिफ्ट करने की तैयारियों के बीच यहां पर इसका विरोध भी किया जा रहा है। दरअसल यहां पर अर्द्धघुमंतू पारदियों का लंबे समय से कब्जा है। अब मंडी के विरोध को लेकर एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
सोयाबीन, मक्का की खरीदी शुरू –
गोपाल में बनाई गई कृषि उपज उपमंडी के शुभारंभ के बाद यहां पर किसान अपनी सोयाबीन, मक्का की फसल लेकर पहुंचे। इस दौरान नीलामी कार्य हुआ एवं किसानों की फसलों को खरीदा गया। इससे पहले यहां पर अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों का मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। पहले दिन यहां पर व्यापारियों द्वारा करीब 433 बोरों की फसल का विक्रय किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, महेश खंडेलवाल, वीर सिंह, मंडी सचिव विलियम जॉर्ज, उमेद धुर्वे, किसानों में अनिल पंवार, गम्भीर, हर्ष सहित व्यापारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
इधर राला लम्टी में बनने वाली मंडी का हुआ विरोध-
भैरूंदा स्थित कृषि उपज मंडी को राला लम्टी में शिफ्ट करने की लंबे समय से तैयारियां चल रही हैं। यहां पर शासकीय जमीन पर इस मंडी का निर्माण किया जाना है, लेकिन यहां पर अर्द्धघुमंतू पारदियों का कब्जा है। कई बार प्रशासन, पुलिस यहां पर कब्जा हटाने के लिए पहुंचे, लेकिन अब तक कब्जा नहीं हटाया जा सका। दरअसल भैरूंदा में बनी कृषि उपज मंडी में फसलों के समय बाहर तक टैक्टरों की लंबी-लंबी लाइन लगती है। इसके कारण जहां रोड जाम हो जाता है तो वहीं लोगों को भी आवागमन में परेशानियां होती हैं। किसानों को भी दो-दो दिनों तक अपनी उपज बेचने का इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए यहां से मंडी को राला लम्टी में शिफ्ट किया जा रहा है। अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भैरूंदा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी को ज्ञापन सौंपा गया। पारदी समाज ने मोर्चा खोलते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सीहोर जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को भी ज्ञापन सौंपा था।

Exit mobile version