शासकीय महाविद्यालय रेहटी में गुरु पूर्णिमा एवं विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी के प्राचार्य महेश कुमार ने कहा कि गुरु और शिष्य के बीच भावों का रहना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पीएमश्री विद्यालय चकल्दी के प्राचार्य सूरज प्रताप द्विवेदी ने कहा कि गुरु और शिष्य के बीच केवल शाब्दिक ज्ञान का ही आदान-प्रदान नहीं होता है, बल्कि गुरु अपने शिष्य के संरक्षक के रूप में भी कार्य करता है। कार्यक्रम को डॉ सुरेश सोलंकी, अरुण संगवालिया, राजाराम रावते ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार डॉ नाहिद जहां सिद्दीकी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भावना शर्मा द्वारा किया गया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम एवं बीआर प्रमाण पत्र का वितरण –
11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जनसंख्या वृद्धि का प्रभाव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी एवं सहायक डॉ. दीपक रजने के निर्देशन में आयोजित किया गया। मुख्य थीम युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना विषय पर राजाराम रावते ने अपने विचार व्यक्त किए। जनसंख्या वृद्धि का सकारात्मक पहलू यह भी है कि विश्व में हमारे पास सबसे ज्यादा मानव संसाधन है। उक्त विचार डॉ लेखिका श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के समक्ष रखें तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी मनोज राठौर द्वारा विधार्थियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जनसंख्या के पहलुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर 240 घंटे नियमित गतिविधि जन जागरूकता के कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि गढ़वाल एवं डॉ एकता यादव, डॉ सुरेश सोलंकी के द्वारा बी प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। डॉ मनमोहन द्विवेदी ने आभार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना में जन जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया, जिससे कि सभी को इस प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।