Newsमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

थानों की सीमाओं को लेकर ग्राम पंचायतों से बुलवाए प्रस्ताव, बदलेंगी सीमाएं

- जिले के भीतर थानों, चौकियों की सीमाओं का निर्धारण करेगी कलेक्टर समिति

सीहोर-रेहटी। अब जिले के भीतर थानों और चौकियों की सीमाओं के निर्धारण का अधिकार कलेक्टर की समिति करेगी। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। इसके बाद सीहोर जिले के थाना क्षेत्रों में बैठकों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में जिले के रेहटी थाने में भी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुर्जर, तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया, थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में तय किया गया है कि जिन गांवों के थाना क्षेत्रों की वर्तमान सीमाएं यदि उनके उनके गांव से दूर है और यदि कोई अन्य थाना उनके नजदीक है तो उस गांव को नजदीकी थाना क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। इसको लेकर ऐसी ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव भी बुलवाए गए हैं। इन प्रस्तावों के बाद जिला एवं पुलिस के आला अधिकारी फिजिकल वेरीफिकेशन भी करेंगे एवं इन प्रस्तावों पर अमल करके इस संबंध में निर्णय लेंगे। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी की एक समिति भी बनाई गई है।
जरूरतों के अनुसार हुआ है थानों का सृजन-
पुलिस विभाग की आवश्यकताओं को टृष्टिगत रखते हुए जिलों में नए थानों का सृजन किया गया है, परंतु थाने बनने के बाद थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण नहीं किया गया है। थानों की सीमा, अधिकार क्षेत्र का पुर्ननिर्धारण करते समय थानों की पारस्परिक अपराध संख्या तथा यदि कोई स्थानीय विशेष परिस्थितियां उपस्थित हों तो उन्हें भी दृष्टिगत रखा जाए।
गृह सचिव द्वारा जारी आदेश अनुसार सीमाओं के निर्धारण की कार्यवाही विधिवत संपन्न करने अधिसूचना का प्रकाशन मध्यप्रदेश राजपत्र में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस प्रयोजन के लिए जिला दण्डाधिकारी को उप सचिव घोषित किया गया है। थानों और चौकियों की सीमाओं के निर्धारण कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है।
सीमाओं के पुर्ननिर्धारण के संबंध में सुझाव आमंत्रित-
राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की आवश्यकता के अनुरूप जिले के नए थानों की सीमा/अधिकार क्षेत्र का पुनर्निर्धारण किया जाना है। जिले के नए थानों की सीमा/अधिकार क्षेत्र के पुनर्निर्धारण के संबंध में जिले नागरिकों को कोई आपत्ति/सुझाव देना हो, तो वे कलेक्टर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9303628757 तथा मोबाइल नंबर 9893403243 पर दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button